Haryanvi Dance: ठेके वाली गली गान पर गोरी नागोरी ने उठाई कुर्ती, हाथ झटकते रहे बूढ़े

Gori Nagori Dance Video Viral: ठेके आली गली गाने पर गोरी नागोरी का डांस देखने लायक था। इंडिया में स्टेज शो ज्यादातर राजस्थान और हरियाणा में ही होते हैं। हरियाणा में डांस और रागिणी का क्रेज काफी है। सपना चौधरी जैसी डांसर ने जो मुकाम पाया, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। सपना चौधरी ने रागिनी को काफी आगे तक बढ़ाया। देश में हरियाणवी रागणी को हर एक हिंदी भाषी राज्यों तक पहुँचाया। सपना का डांस देखने के लिए लोग कई किमी से पैदल चलकर आते हैं। सपना ने बिग बॉस और कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है। गोरी नागोरी भी ऐसी ही एक डांसर है। गोरी डांस में हदें पार कर देती है। गोरी नागोरी ने भी बिग बॉस में अपनी पहचान बनाई है।

वीडियो तो रोजाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसल अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे आपको एक बहुत ही धाकड़ डांसर नज़र आने वाली है. इस वीडियो को देख आप भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. हम बात कर रहे हैं राजस्थान की शकीरा की. जी हाँ आप बिलकुल सही समझे हैं हम बात कर रहे हैं गोरी नागोरी की. वैसे भी राजस्थान हरियाणा तो छोड़िए पूरी दुनिया ही गोरी नागोरी के लटके-झटके मशहूर है. कोई अगर एक बार गोरी नागोरी के ठुमके को देख ले तो कोई भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाएगा. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे गोरी ठेके वाली गली घर मेरे यार का के गाने पर डांस कर रही है. इस वीडियो में आपको गोरी नागोरी येलो कलर का सूट पहने हुए दिखेंगी. इस वीडियो को लोग खूब प्यार कर रहे हैं. इस वीडियो को KHAN BOYS Hathundi AJMER नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.इस वीडियो को लाखों लाइक मिल गया होगा. जब से गोरी बिग बॉस में गए हैं तब से लेकर लोगों का नज़रिया उनके लिए बदल गए हैं. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में डिटेल में बताते है.