one wheel Electric Scooter: जमाना बदल गया है और AI ने पाँव पसार लिए हैं। मोबाबात बोल दी, वही आपको सर्च में दिखने लगेंगे। मोबाइल क्रांति के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी क्रांति आ रही है। पेट्रोल के बाद इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट भी खूब आने लगे हैं। नए क्रन्तिकारी लोग अपने आविष्कार बाजार में उतारने लगे हैं। अकेले पहिये वाले स्कूटर भी मार्केट में अपना सामर्थ्य दिखाने लगे हैं। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जमाने में लोग कई तरह की उपलब्धि अपने नाम कर रहे हैं। आप सोचो कि एक पहिये वाले स्कूटर चलता कैसे होगा।
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एक पहिये वाला स्कूटर घर पर ही बनाया गया। टेक्निकल एक्सपर्ट और जुगाड़ से खुद के वर्कशॉप में ही यह आविष्कार किया गया। इंडिया में लोग पानी और हवा से चलने वाले स्कूटर भी बना चुके हैं। ऐसे आविष्कारकों को पहले ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिलती थी। बिना फंडिंग के यह कुछ नहीं कर पाते थे। ऐसे में अब सोशल मीडिया ने इनको भी आगे बढ़ने का मौका दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना और आविष्कार को दिखाना पब्लिक को भी खूब पसंद आता है।
one wheel Electric Scooter
जब हम किसी भी वाहन के बारे में सोचते है तो हमारे मन में स्कूटर, मोटर साइकिल या कार के बारे में ख्याल आता है. ऐसे में इन सब का एक सबसे जरुरी चीज़ है पहिया. शायद ही कोई सोह सकता है की ये सब एक पहिया हो सकती है. क्योंकि हकीकत बात की जाए तो ऐसा मुमकिन है नहीं. लेकिन अब एक लड़के ने ऐसा मुमकिन कर दिखाया है. बता दे भारत में एक व्यक्ति ने एक पहियें के स्कूटर का निर्माण किया है. दरअसल ये “सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर” है. यही नहीं इस व्यक्ति ने इसका वीडियो यूट्यूब पर डाल दिया है.
Leave a Reply